राजपूत काल

राजपूत काल में भारत की कृषि अर्थव्यवस्था क्या थी ?

राजपूत काल : आर्थिक संरचना राजपूतकालीन आर्थिक संरचना मुख्यतया कृषि पर आधारित थी, किन्तु इस काल में उद्योगों एवं व्यापार का भी पर्याप्त विकास हो चुका था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था जिसका मुख्य आधार कृषि ही था, का शनैः शनैः विकास हुआ था। वैदिक आर्यों के जीवन …

राजपूत काल के आर्थिक जीवन की प्रमुख विशेषताएँ

राजपूत काल में उद्योग एवं व्यापार यद्यपि राजपूत काल में भी लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि ही था, किन्तु इस काल में विभिन्न उद्योगों एवं व्यापार ने भी पर्याप्त प्रगति की। इस काल में वस्त्र उद्योग, धातु उद्योग, बुनाई उद्योग, इस्पात उद्योग आदि विशेष रूप से …

राजपूत काल में अस्पृश्यता (छुआ-छूत) की समस्या का वर्णन करें।

इस काल में शूद्रों की गुप्तकाल से भी अधिक अंश में उनके सामाजिक तथा धार्मिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया। पाराशर (लगभग 600 ई. से 900 ई. तक) के अनुसार तेजस्वी पुरुष भी यदि शूद्र का भोजन कर ले, उसके साथ सम्पर्क रखे, उसी आसन पर बैठ जाये जिस पर शूद्र बैठा…

Load More
That is All