GK Questions: GK History Questions with Answers in Hindi, पिछले परीक्षाओं के चुनिंदा 150 प्रश्नों का संग्रह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GK इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

इतिहास एक ऐसा विषय है जिसके बिना सामान्य ज्ञान का सेक्शन अधूरा है। इसके अन्तर्गत भारत के गौरवपूर्ण अतीत एवं समय के साथ-साथ इसके सामाजिक एवं राजनीतिक स्वरूप में हुए परिवर्तनों का क्रमबद्ध वर्णन निहित है।

इस विषय की समग्र तैयारी के लिए अभ्यर्थी यह ध्यान में रखें कि विषय का तथ्यात्मक विश्लेषण उनके ज्ञान में परिपूर्णता लाएगा। इसके अलावा क्रमबद्ध रूप से किया गया अध्ययन उन्हें तथ्यों एवं घटनाओं को याद रखने में मदद करेगा। आइये मित्रो अध्ययन करें।

gk questions in Hindi, gk history questions with answers in hindi, पिछले परीक्षाओं के चुनिंदा 150 प्रश्नों का संग्रह

1. जिस काल का कोई लिखित विवरण उपलब्ध नहीं हो, उसे क्या कहा जाता है ?

  • (a) प्रागैतिहासिक काल
  • (b) आद्य ऐतिहासिक काल
  • (c) प्राचीन काल
  • (d) ऐतिहासिक काल
Ans. (a) प्रागैतिहासिक काल

2. आदिमानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया ?

  • (a) बैल
  • (c) गाय
  • (b) कुत्ता
  • (d) हाथी
Ans. (b) कुत्ता

3. आधुनिक होमोसेपियन्स मानव का उद्भव किस काल में हुआ ?

  • (a) निम्न पुरापाषण
  • (b) मध्य पुरापाषाण
  • (c) उच्च पुरापाषाण
  • (d) ताम्रपाषाण
Ans. (c) उच्च पुरापाषाण

4. मानव ने आग का प्रयोग किस काल में प्रारम्भ किया ?

  • (a) मध्यपाषाण काल
  • (b) नवपाषाण काल
  • (c) ताम्रपाषाण काल
  • (d) कांस्य काल
Ans. (b) नवपाषाण काल

5. मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ?

  • (a) लोहा
  • (b) चाँदी
  • (c) ताँबा
  • (d) पीतल
Ans. (c) ताँबा

6. मानव द्वारा उपयोग में लाई गई पहली फसल थी-

  • (a) चावल
  • (b) जौ
  • (c) गेहूँ
  • (d) ये सभी
Ans. (c) गेहूँ

7. मानव खाद्य पदार्थों का उत्पादक एवं उपभोक्ता कब बना ?

  • (a) मध्यपाषाण काल
  • (b) ताम्रपाषाण काल
  • (c) नवपाषाण काल
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) नवपाषाण काल

8. निम्न में से कौन पुरातत्त्वविद् हड़प्पा के उत्खनन से सम्बन्धित है ?

  • (a) दयाराम साहनी
  • (b) आर.डी. बनर्जी
  • (c) एस.आर. राव
  • (d) बी.बी. लाल
Ans. (a) दयाराम साहनी

9. हड़प्पाई स्थलों में कांस्य नर्तकी की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है ?

  • (a) हड़प्पा
  • (b) कालीबंगा
  • (c) चन्हूदड़ो
  • (d) मोहनजोदड़ो
Ans. (d) मोहनजोदड़ो

10. प्रसिद्ध पशुपति की मुहर कहाँ से मिली है ?

  • (a) हड़प्पा
  • (b) लोथल
  • (c) मोहनजोदड़ो
  • (d) रंगपुर
Ans. (c) मोहनजोदड़ो

11. सिन्धु सभ्यता में गोदीवाड़ा  का साक्ष्य कहाँ से मिला है ?

  • (a) धौलावीरा
  • (b) रंगपुर
  • (c) आलमगीरपुर
  • (d) लोथल
Ans. (d) लोथल

12. सिन्धु सभ्यता में विशाल स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ है ?

  • (a) हड़प्पा 
  • (b) मोहनजोदड़ो
  • (c) राखीगढ़ी
  • (d) सुत्कोगेन्डोर
Ans. (b) मोहनजोदड़ो

13. पुरातत्त्ववेत्ता सिन्धु सभ्यता की सर्वमान्य तिथि क्या है ?

  • (a) 2500-1800 ई.पू.
  • (b) 2500-1750 ई.पू.
  • (c) 2900-1700 ई.पू.
  • (d) 2400-1800 ई.पू.
Ans. (b) 2500-1750 ई.पू.

14. भारत में मूर्ति पूजा का आरम्भ कब से माना जाता है ?

  • (a) सिन्धु सभ्यता से
  • (b) वैदिक काल से
  • (c) मौर्य काल से
  • (d) गुप्त काल से
Ans. (a) सिन्धु सभ्यता से

15. ऋग्वैदिक आर्य किसकी पूजा करते थे?

  • (a) प्रकृति की
  • (b) गाय की
  • (c) वृक्ष की
  • (d) माता की
Ans. (a) प्रकृति की

16. आर्य भारत में सबसे पहले कहाँ बसे ?

  • (a) सप्त सैन्धव प्रदेश
  • (b) गांगेय घाटी
  • (c) गण्डक के तट पर
  • (d) ये सभी
Ans. (a) सप्त सैन्धव प्रदेश

17. आर्यों का मूल निवास स्थान कंहा था ?

  • (a) आर्कटिक क्षेत्र
  • (b) एशिया माइनर 
  • (c) दक्षिण रूस
  • (d) सप्त सैन्धव प्रदेश
Ans. (b) एशिया माइनर

18. प्रसिद्ध गायत्री मन्त्र किस वेद में है ?
  • (a) ऋग्वेद
  • (b) यजुर्वेद
  • (c) सामवेद
  • (d) अथर्ववेद
Ans. (a) ऋग्वेद

19. 'सत्यमेव जयते' उक्ति कहाँ से ली गई है ?

  • (a) छान्दोग्य उपनिषद्
  • (b) मुण्डकोपनिषद
  • (c) मनुस्मृति
  • (d) ऋग्वेद
Ans. (b) मुण्डकोपनिषद

20. ऋग्वेद का नवाँ मण्डल निम्न में से किस एक को ही समर्पित सूक्तों का संग्रह है ? 

  • (a) सोम
  • (b) अग्नि
  • (c) वरुण
  • (d) इन्द्र
Ans. (a) सोम

21. निम्न में से प्राचीनतम वेद कौन-सा है ?
  • (a) ऋग्वेद
  • (b) सामवेद
  • (c) यजुर्वेद
  • (d) अथर्ववेद
Ans. (a) ऋग्वेद

22. उत्तर वैदिक काल में इन्द्र का स्थान किस देवता को मिला ?

  • (a) वरुण
  • (b) प्रजापति
  • (c) विष्णु
  • (d) महेश
Ans. (b) प्रजापति

23. किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है ?

  • (a) ऋग्वेद
  • (b) यजुर्वेद
  • (c) सामवेद
  • (d) अथर्ववेद
Ans. (b) यजुर्वेद

24. पाटलिपुत्र नगर का संस्थापक कौन था ?

  • (a) बिम्बिसार
  • (b) अजातशत्रु
  • (c) उदयिन
  • (d) धननन्द
Ans. (c) उदयिन

25. हर्यक वंश के किस शासक की उपाधि कुणिक थी ?

  • (a) अजातशत्रु
  • (b) उदयिन
  • (c) कालाशोक
  • (d) महापद्मनन्द
Ans. (a) अजातशत्रु

26. सिकन्दर के समय मगध पर किसका शासन था ?

  • (a) महापद्मनन्द
  • (b) धननन्द
  • (c) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (d) पोरस
Ans. (b) धननन्द

27. कालाशोक की राजधानी थी-

  • (a) वैशाली
  • (b) राजगृह
  • (c) पाटलिपुत्र
  • (d) अवन्ति
Ans. (c) पाटलिपुत्र

28. निम्न में से किसे 'सर्वक्षत्रान्तक' अर्थात् 'क्षत्रियों का नाश करने वाला' कहा गया है ?

  • (a) महापद्मनन्द
  • (b) खारवेल
  • (c) शशांक
  • (d) सिकन्दर
Ans. (a) महापद्मनन्द

29. सिकन्दर कहाँ का शासक था ?

  • (a) मकदूनिया
  • (b) बेबीलोन
  • (c) ईरान
  • (d) चीन
Ans. (a) मकदूनिया 

30. सिकन्दर एवं पोरस के बीच प्रसिद्ध वितस्ता या झेलम का युद्ध कब हुआ था ?

  • (a) 323 ई.पू.
  • (b) 325 ई.पू.
  • (c) 326 ई.पू.
  • (d) 328 ई.पू.
Ans. (c) 326 ई.पू.

31. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे ?

  • (a) पार्श्वनाथ
  • (b) महावीर
  • (c) सिद्धार्थ
  • (d) भद्रबाहु
Ans. (b) महावीर

32. महावीर ने जैन धर्म में पूर्व से प्रतिपादित चार महाव्रतों में कौन-सा पाँचवाँ व्रत जोड़ा ?

  • (a) अपरिग्रह
  • (b) अस्तेय
  • (c) ब्रह्मचर्य
  • (d) अहिंसा
Ans. (b) अस्तेय

33. जैन धर्म में त्रिरत्न है-

  • (a) सम्यक् श्रद्धा
  • (b) सम्यक् ज्ञान
  • (c) सम्यक् आचरण
  • (d) ये सभी
Ans. (d) ये सभी

34. महावीर ने किस भाषा में उपदेश दिया ?

  • (a) प्राकृत
  • (b) संस्कृत
  • (c) हिन्दी
  • (d) द्रविड़
Ans. (a) प्राकृत

35. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (a) वैशाली
  • (b) राजगीर
  • (c) पाटलिपुत्र
  • (d) पावापुरी
Ans. (a) वैशाली

36. प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी ?

  • (a) वल्लभी
  • (b) वैशाली
  • .(c) पाटलिपुत्र
  • (d) पावापुरी
Ans. .(c) पाटलिपुत्र

37. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया ?

  • (a) पाटलिपुत्र
  • (b) श्रावस्ती
  • (c) सारनाथ
  • (d) बोधगया
Ans. (c) सारनाथ

38. बौद्ध धर्म के त्रिरत्न हैं-

  • (a) बुद्ध
  • (c) धम्म
  • (b) संघ
  • (d) ये सभी
Ans. (d) ये सभी

39. महात्मा बुद्ध द्वारा दिए गए प्रथम उपदेश को क्या कहा जाता है ?

  • (a) महापरिनिर्वाण
  • (b) महाभिनिष्क्रमण
  • (c) धर्मचक्रप्रवर्तन
  • (d) ये सभी
Ans. (c) धर्मचक्रप्रवर्तन

40. बुद्ध के सर्वप्रिय शिष्य कौन थे ?

  • (a) उपालि
  • (b) आनन्द
  • (c) सर्वकामी
  • (d) वसुमित्र
Ans. (b) आनन्द

41. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रधानमन्त्री कौन था ?

  • (a) चाणक्य
  • (b) मेगस्थनीज
  • (c) तुषास्क
  • (d) उपगुप्त
Ans. (a) चाणक्य
42. चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अन्तिम समय कहाँ बिताया ?
  • (a) पाटलिपुत्र
  • (b) श्रवणबेलगोला
  • (c) तक्षशिला
  • (d) उज्जैन
Ans. (b) श्रवणबेलगोला

43. मेगस्थनीज किसका राजदूत था ?

  • (a) सिकन्दर
  • (b) धननन्द
  • (c) सेल्युकस
  • (d) डाइमेकस
Ans. (c) सेल्युकस

44. चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अन्तिम दिनों में किस धर्म का अनुयायी बन गया था ?

  • (a) वैष्णव
  • (b) शैव
  • (c) बौद्ध
  • (d) जैन
Ans. (d) जैन

45. अर्थशास्त्र किसकी रचना है ?

  • (a) कौटिल्य
  • (b) मेगस्थनीज
  • (c) प्लिनी
  • (d) विशाखदत्त
Ans. (a) कौटिल्य

46. अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया ?

  • (a) 269 ई.पू.
  • (b) 261 ई.पू.
  • (c) 324 ई.पू.
  • (d) 326 ई.पू.
Ans. (b) 261 ई.पू.

47. 'इण्डिका' किसकी रचना है ?
  • (a) मेगस्थनीज
  • (b) टाल्मी
  • (c) प्लिनी
  • (d) चन्द्रगुप्त मौर्य
Ans. (a) मेगस्थनीज

48. बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अशोक ने किसे श्रीलंका भेजा था ?

  • (a) महेन्द्र
  • (b) संघमित्रा
  • (c) उपगुप्त
  • (d) 'a' एवं 'b'
Ans. (d) 'a' एवं 'b'

49. अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा ?

  • (a) जेम्स प्रिन्सेप
  • (b) पाद्रेटी फैन्थेलर
  • (c) विलियम जोन्स
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) जेम्स प्रिन्सेप

GK History Questions with Answers in Hindi | GK इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

50. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (a) बिम्बिसार
  • (b) अशोक
  • (c) बिन्दुसार
  • (d) पुष्यमित्र शुंग
Ans. (b) अशोक

51. चन्द्रगुप्त मौर्य की 'सैण्ड्रोकोट्स' के रूप में किसने पहचान की ?
  • (a) स्मिथ
  • (c) जॉन फिलिप
  • (b) विलियम जोन्स
  • (d) जेम्स प्रिन्सेप
Ans. (b) विलियम जोन्स

52. अशोक के किस शिलालेख में उसकी कलिंग विजय का उल्लेख मिलता है ?

  • (a) तेरहवें 
  • (b) दसवें
  • (c) ग्यारहवें 
  • (d) नवें
Ans. (a) तेरहवें 

53. मौर्य काल में गुप्तचरों को क्या कहा जाता था ?

  • (a) संस्था
  • (b) गूढ़ पुरुष
  • (c) संचार
  • (d) ये सभी
Ans. (b) गूढ़ पुरुष

54. मेगस्थनीज के अनुसार भारतीय समाज कितने भागों मे विभक्त था ?

  • (a) चार
  • (b) सात
  • (c) दस
  • (d) बारह
Ans.(b) सात

55. चन्द्रगुप्त मौर्य के महल के अवशेष कहाँ से मिले हैं?

  • (a) कुम्रहार (पटना)
  • (b) चम्पा (अंग)
  • (c) कौशाम्बी
  • (d) उज्जैन
Ans. (a)कुम्रहार (पटना)

56. अशोक के 'धम्म' की परिभाषा कहाँ से ली गई है ?

  • (a) ऋग्वेद
  • (b) आचरांगसुत्त
  • (c) राहुलोवादसुत्त
  • (d) अथर्ववेद
Ans. (c) राहुलोवादसुत्त

57. मौर्य काल में प्रचलित 'विष्टि' था-

  • (a) धार्मिक कर
  • (b) भूमि कर
  • (c) सिंचाई कर
  • (d) निःशुल्क श्रम
Ans. (d) निःशुल्क श्रम 

58. भारत में सर्वप्रथम सोने के सिक्के किसने चलाए ?

  • (a) कुषाण
  • (b) इण्डो-ग्रीक
  • (c) शक
  • (d) मौर्य
Ans. (b) इण्डो-ग्रीक

59. सीसे के सिक्के किस वंश के शासकों ने चलाए ?

  • (a) शुंग
  • (b) कण्व
  • (c) सातवाहन
  • (d) इण्डो-ग्रीक
Ans. (c) सातवाहन 

60. ब्राह्मणों को सर्वप्रथम भूमि अनुदान देने की प्रथा किनके समय से प्रारम्भ हुई ?、

  • (a) मौर्य
  • (b) सातवाहन
  • (c) गुप्त
  • (d) प्रतिहार
Ans. (b) सातवाहन 

61. कनिष्क का राजवैद्य कौन था ?

  • (a) चरक
  • (b) सुश्रुत
  • (c) धन्वन्तरि
  • (d) जीवक
Ans. (a) चरक

62. कनिष्क बौद्ध धर्म की किस शाखा का अनुयायी था ?

  • (a) हीनयान
  • (b) महायान
  • (c) वज्रयान
  • (d) माध्यमिका
Ans. (b) महायान

63. कनिष्क की राजधानी थी-

  • (a) अमृतसर
  • (d) पुरुषपुर
  • (c) पाटलिपुत्र
  • (b) उज्जैन
Ans. (d) पुरुषपुर

64. जूनागढ़ से प्राप्त संस्कृत का पहला अभिलेख किस शासक का है ?

  • (a) कनिष्क
  • (b) गोन्दोफर्निस
  • (c) रुद्रदामन
  • (d) विम कडफिसस
Ans. (d) विम कडफिसस

65. निम्न में से किस स्थान पर रोम बस्ती मिली है ?

  • (a) तक्षशिला
  • (b) अरिकमेडू
  • (c) हम्पी
  • (d) सतारा
Ans. (b) अरिकमेडू

66. 'बुद्धचरित' की रचना किसने की ?

  • (a) वाणभट्ट
  • (b) हर्षवर्द्धन
  • (c) अश्वघोष
  • (d) नागार्जुन
Ans. (c) अश्वघोष

67. चौथी बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?

  • (a) कनिष्क
  • (b) अशोक
  • (c) हर्षवर्धन
  • (d) समुद्रगुप्त
Ans. (a) कनिष्क

68. गुप्त सम्वत् की शुरुआत किसने की ?

  • (a) चन्द्रगुप्त प्रथम
  • (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (c) समुद्रगुप्त
  • (d) श्रीगुप्त
Ans. (a) चन्द्रगुप्त प्रथम

69. 'भारत का नेपोलियन' किस गुप्त शासक को कहा गया है ?

  • (a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (b) स्कन्दगुप्त
  • (c) कुमारगुप्त
  • (d) समुद्रगुप्त
Ans. (d) समुद्रगुप्त

70. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में आया था ?

  • (a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
  • (b) समुद्रगुप्त
  • (c) हर्षवर्द्धन
  • (d) स्कन्दगुप्त
Ans. (a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

71. भारत पर हृणों का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था ?
  • (a) स्कन्दगुप्त
  • (b) समुद्रगुप्त
  • (c) उपगुप्त
  • (d) श्रीगुप्त
Ans. (a) स्कन्दगुप्त

73. नालन्दा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?

  • (a) स्कन्दगुप्त
  • (b) कुमारगुप्त
  • (c) धर्मपाल
  • (d) समुद्रगुप्त
Ans. (b) कुमारगुप्त

74. बाणभट्ट किसके दरबारी कवि थे ?

  • (a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (b) कनिष्क
  • (c) हर्षवर्द्धन
  • (d) पुलकेशिन द्वितीय

Ans. (c) हर्षवर्द्धन

75. हर्षवर्द्धन की राजधानी थी-

  • (a) थानेश्वर
  • (b) कन्नौज
  • (c) उज्जैन
  • (d) पाटलिपुत्र
Ans. (b) कन्नौज

76. चीनी यात्री हेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था ?

  • (a) हर्षवर्द्धन
  • (b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
  • (c) धर्मपाल
  • (d) देवपाल
Ans. (a) हर्षवर्द्धन

77. कन्नौज के लिए हुए त्रिपक्षीय संघर्ष में अन्तिम विजय किसकी हुई ?

  • (a) पालों की 
  • (b) प्रतिहारों की
  • (c) राष्ट्रकूटों की
  • (d) चालुक्यों की
Ans. (b) प्रतिहारों की

78. किस राष्ट्रकूट शासक ने एलोरा के पर्वतों को कटवाकर प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माण करवाया ? 

  • (a) इन्द्र तृतीय
  • (b) कृष्ण तृतीय
  • (c) कृष्ण प्रथम
  • (d) इन्द्र प्रथम
Ans. (c) कृष्ण प्रथम

79. वातापी किसकी राजधानी थी ?

  • (a) चोल
  • (b) चेर
  • (c) पाण्ड्य
  • (d) चालुक्य
Ans. (d) चालुक्य

80. 'स्थानीय स्वशासन' किसके प्रशासन की मुख्य विशेषता थी ?

  • (a) चोल
  • (b) चालुक्य
  • (c) राष्ट्रकूट
  • (d) पाल
Ans. (a) चोल

81. वृहदेश्वर मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?

  • (a) राजेन्द्र प्रथम
  • (b) विजयालय
  • (c) राजराज-1
  • (d) कुलोतुंग-1
Ans. (c) राजराज-1

82. एलिफैण्टा गुफा मन्दिरों का निर्माण किसके समय में हुआ ?

  • (a) पाल
  • (b) चालुक्य
  • (c) चोल
  • (d) राष्ट्रकूट
Ans. (d) राष्ट्रकूट

83. महाबलीपुरम् के रथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ? 

  • (a) नरसिंहवर्मन प्रथम
  • (b) नरसिंहवर्मन द्वितीय
  • (c) महेन्द्र वर्मन
  • (d) सिंह विष्णु
Ans. (a) नरसिंहवर्मन प्रथम

84. कश्मीर में मार्तण्ड सूर्य मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (a) दिद्दा
  • (b) संग्रामराज
  • (c) ललितादित्य मुक्तापीड
  • (d) जयसिंह
Ans. (c) ललितादित्य मुक्तापीड

85. मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर कब आक्रमण किया ?

  • (a) 710 ई.
  • (b) 711 ई.
  • (c) 712 ई.
  • (d) 715 ई.
Ans. (c) 712 ई.

86. सोमनाथ मन्दिर को किस मुस्लिम आक्रमणकारी ने लूटा ?

  • (a) मुहम्मद बिन कासिम
  • (b) महमूद गजनवी
  • (c) मुहम्मद गोरी
  • (d) तैमूर लंग
Ans. (b) महमूद गजनवी

87. 'लाखबख्श' किसे कहा जाता था ?

  • (a) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (b) फिरोजशाह तुगलक
  • (c) रजिया सुल्तान
  • (d) नासिरुद्दीन महमूद
Ans. (a) कुतुबुद्दीन ऐबक

88. 'सिजदा' एवं 'पाबोस' प्रथा किसने चलवायी ?

  • (a) रजिया
  • (b) आरामशाह
  • (c) बलबन
  • (d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (c) बलबन

89. 'तूत्ती-ए-हिन्द' (हिन्द का तोता) किसे कहा जाता था ?

  • (a) अमीर खुसरो
  • (b) अलबरूनी
  • (c) अबुल फजल
  • (d) फैजी
Ans. (a) अमीर खुसरो

90. किस सुल्तान ने 'सिकन्दर सानी' या 'द्वितीय सिकन्दर' की उपाधि ग्रहण की ?

  • (a) अलाउद्दीन खिलजी
  • (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (c) फिरोजशाह तुगलक 
  • (d) सिकन्दर लोदी
Ans. (a) अलाउद्दीन खिलजी

91. 'स्थायी सेना' की प्रथा किसने प्रारम्भ की ?

  • (a) इल्तुतमिश
  • (b) रजिया
  • (c) अलाउद्दीन खिलजी 
  • (d) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans. (c) अलाउद्दीन खिलजी 

92. मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ हस्तान्तरित की ?

  • (a) वारंगल
  • (b) दौलताबाद
  • (c) हम्पी
  • (d) लाहौर
Ans. (b) दौलताबाद

93. निम्नलिखित में किस सुल्तान को 'पागल' कहा गया है ?

  • (a) नासिरुद्दीन महमूद
  • (b) मुबारक खिलजी
  • (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

94. तैमूरलंग ने 1398 ई. में किसके शासनकाल में आक्रमण किया ?

  • (a) नासिरुद्दीन महमूद
  • (b) मुबारक खिलजी
  • (c) खिज्र खाँ
  • (d) बहलोल लोदी
Ans. (a) नासिरुद्दीन महमूद

95. ब्राह्मणों पर सर्वप्रथम 'जजिया' कर किसने आरोपित किया ?

  • (a) इल्तुतमिश
  • (b) बलबन
  • (c) फिरोज तुगलक
  • (d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (c) फिरोज तुगलक

96. सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया ?

  • (a) फिरोज तुगलक
  • (b) जलालुद्दीन खिलजी
  • (c) ग्यासुद्दीन तुगलक
  • (d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (a) फिरोज तुगलक

97. दिल्ली के किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?

  • (a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (b) सिकन्दर लोदी
  • (c) फिरोज तुगलक
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) फिरोज तुगलक

98. 'गुलरुखी' के नाम से कौन जाना जाता था ?

  • (a) सिकन्दर लोदी
  • (b) अर्जुन देव
  • (c) फिरोज तुगलक
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) सिकन्दर लोदी

99. 'सांकेतिक मुद्रा' का प्रचलन किसने किया था ?

  • (a) इल्तुतमिश
  • (b) अलाउद्दीन खिलजी
  • (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (d) ये सभी
Ans. (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

100. 'अष्ट दिग्गज' किसके दरबार में थे ?

  • (a) कृष्णदेव राय
  • (b) रामराय
  • (c) हरिहर प्रथम
  • (d) देवराय द्वितीय
Ans. (a) कृष्णदेव राय

101. कृष्णदेव राय के दरबार में आने वाला पुर्तगाली यात्री कौन था ?

  • (a) डोमिंगा पायस
  • (b) बारबोसा
  • (c) नूनिज
  • (d) 'a' एवं 'b'
Ans. (d) 'a' एवं 'b'

102. प्रसिद्ध तेलगू ग्रन्थ 'अमुक्तमाल्यद' की रचना किसने की ?

  • (a) मल्लिकार्जुन
  • (b) देवराय-1
  • (c) कृष्णदेव राय
  • (d) तेनालीराम
Ans. (c) कृष्णदेव राय

103. विजयनगर साम्राज्य के खण्डहर कहाँ मिले हैं ?

  • (a) गुलबर्गा 
  • (b) बीदर 
  • (c) हम्पी
  • (d) ये सभी
Ans. (c) हम्पी

104. 1565 ई. में तालिकोटा के युद्ध में किस साम्राज्य का पतन हो गया ?

  • (a) बहमनी
  • (b) विजयनगर
  • (c) जौनपुर
  • (d) दिल्ली सल्तनत
Ans. (b) विजयनगर

105. 'अजमेर' में किस प्रसिद्ध सूफी सन्त की दरगाह है ? 

  • (a) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती
  • (b) बाबा फरीद
  • (c) शेख अब्दुल्ला
  • (d) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
Ans. (a) ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती

106. कबीर के उपदेशों का संग्रह है-

  • (a) सबद
  • (b) बीजक
  • (c) गुरु ग्रन्थ साहिब
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (b) बीजक

107. उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन फैलाने का श्रेय किसका है ?

  • (a) रामानुजाचार्य
  • (b) चैतन्य
  • (c) रामानन्द
  • (d) मीरा
Ans. (c) रामानन्द

108. 'संकीर्तन प्रथा' के जन्मदाता कौन थे ?

  • (a) मीरा बाई
  • (b) चैतन्य
  • (c) कबीर
  • (d) रैदास
Ans. (b) चैतन्य

109. नामदेव कहाँ के सन्त थे ?  

  • (a) बंगाल
  • (b) उत्तर प्रदेश
  • (c) महाराष्ट्र
  • (d) पंजाब
Ans. (c) महाराष्ट्र

110. 'अद्वैतवाद' के प्रवर्तक कौन थे ?

  • (a) शंकराचार्य
  • (b) माध्वाचार्य
  • (c) रामानुजाचार्य
  • (d) निम्बकाचार्य
Ans. (a) शंकराचार्य

111. गुरुनानक का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (a) भिवानी
  • (b) लुधियाना
  • (c) जालन्धर
  • (d) तलवण्डी
Ans. (d) तलवण्डी

112. भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?

  • (a) बाबर
  • (b) हुमायूँ
  • (c) अकबर
  • (d) शेरशाह
Ans. (a) बाबर

113. बाबर ने अपनी आत्मकथा 'तुज्क-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखी ?

  • (a) फारसी
  • (b) तुर्की
  • (c) उर्दू
  • (d) हिन्दी
Ans. (b) तुर्की

114. निम्नलिखित में से किस युद्ध में हुमायूँ शेर खाँ से निर्णायक रूप से पराजित हुआ ?

  • (a) खानवा का युद्ध
  • (b) चन्देरी का युद्ध
  • (c) चौसा का युद्ध
  • (d) कन्नौज का युद्ध
Ans. (d) कन्नौज का युद्ध

115. 'हुमायूँनामा' की रचना किसने की ?

  • (a) रोशन आरा
  • (b) अबुल फजल
  • (c) बदायूँनी
  • (d) गुलबदन बेगम
Ans. (d) गुलबदन बेगम

116. शेरशाह का मकबरा कंहा अवस्थित है ?

  • (a) रोहतास गढ़
  • (b) कालिंजर
  • (c) सासाराम
  • (d) पटना
Ans. (c) सासाराम

117. 'अकबरनामा' किसकी रचना है ?

  • (a) फैजी
  • (b) अबुल फजल
  • (c) बदायूँनी
  • (d) अब्दुर्रहीम खानखाना
Ans. (b) अबुल फजल

118. अकबर एवं महाराणा प्रताप के बीच प्रसिद्ध हल्दी-घाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

  • (a) 1570 ई.
  • (b) 1572 ई.
  • (c) 1575 ई.
  • (d) 1576 ई.
Ans. (d) 1576 ई.

119. किस मुगल शासक ने न्याय की घण्टी लगवाई थी ?

  • (a) अकबर
  • (b) जहाँगीर
  • (c) शाहजहाँ
  • (d) औरंगजेब
Ans. (b) जहाँगीर

120. निम्न में से किस के शासनकाल में चित्रकला का सर्वाधिक विकास हुआ ?

  • (a) अकबर
  • (b) बाबर
  • (c) जहाँगीर
  • (d) शाहजहाँ
Ans. (c) जहाँगीर

121. मुगल काल में सर्वाधिक हिन्दू मनसबदार किसके समय मे थे ?

  • (a) अकबर
  • (b) जहाँगीर
  • (c) शाहजहाँ
  • (d) औरंगजेब
Ans. (d) औरंगजेब

122. 'दिल्ली का लाल किला' किसने बनवाया ?

  • (a) अकबर
  • (b) जहाँगीर
  • (c) शाहजहाँ
  • (d) शेरशाह
Ans. (c) शाहजहाँ

123. 'ताजमहल' किसकी याद में बनवाया गया ?

  • (a) नूरजहाँ
  • (b) गुलबदन बेगम
  • (c) रोशन आरा
  • (d) मुमताज महल
Ans. (d) मुमताज महल

124. 'जहाँगीर के दरबार' में आने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी कौन था ?

  • (a) कैप्टन हॉकिन्स
  • (b) सर टॉमस रो
  • (c) एडवर्ड टैरी
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) कैप्टन हॉकिन्स

125. 'रंगीला' किस मुगल बादशाह को कहा जाता था ?

  • (a) फर्रुखसियर
  • (b) मुहम्मद शाह
  • (c) जहाँदार शाह
  • (d) शाहआलम-।।
Ans. (b) मुहम्मद शाह

126. किस शासक के मन्त्रिपरिषद् को 'अष्ट प्रधान' की संज्ञा दी गई थी ?

  • (a) अकबर
  • (b) महाराणा प्रताप
  • (c) शिवाजी
  • (d) कृष्णदेव राय
Ans. (c) शिवाजी

127. शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक कहाँ कराया ?

  • (a) तोरण 
  • (b) आगरा
  • (c) बेसीन 
  • (d) रायगढ़
Ans. (d) रायगढ़

128. निम्न में से किसे जाट का प्लेटो (अफलातून) कहा गया है ?

  • (a) बदन सिंह
  • (b) चूड़ामन
  • (c) सूरजमल
  • (d) रामसिंह कूका
Ans. (c) सूरजमल

129. 'गुरुमुखी' लिपि के जनक कौन थे ?

  • (a) गुरुनानक देव
  • (b) गुरु अंगद
  • (c) गुरु रामदास
  • (d) गुरु गोविन्द सिंह
Ans. (b) गुरु अंगद

130. 'खालसा' सेना की स्थापना तथा 'पाहुल' पर्व का प्रवर्तक कौन है ?

  • (a) हरकिशन
  • (b) तेग बहादुर
  • (c) हरगोविन्द सिंह
  • (d) गुरु गोविन्द सिंह
Ans. (d) गुरु गोविन्द सिंह

131. किसने स्वतन्त्रता का वृक्ष लगाया तथा जैकोबिन क्लब का सदस्य बना ?

  • (a) टीपू सुल्तान
  • (b) सवाई जय सिंह
  • (c) चिनिकिलिच खाँ
  • (d) रणजीत सिंह
Ans. (a) टीपू सुल्तान

132. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की ?

  • (a) बाबर
  • (b) हुमायूँ
  • (c) अकबर
  • (d) औरंगजेब
Ans. (c) अकबर

133. भारत में सर्वप्रथम कौन यूरोपीय व्यापारी आया ?

  • (a) पुर्तगाली
  • (b) अंग्रेज
  • (c) डच
  • (d) फ्रांसीसी
Ans. (a) पुर्तगाली

134. भारत आने वाला पहला पुर्तगाली व्यापारी कौन था ?

  • (a) कोलम्बस
  • (b) वास्कोडिगामा
  • (c) विलियम हॉकिन्स
  • (d) टॉमस रो
Ans. (b) वास्कोडिगामा

135. पुर्तगालियों ने बीजापुर के शासक यूसुफ आदिल शाह से गोवा कब छीना ?

  • (a) 1508 ई.
  • (b) 1509 ई.
  • (c) 1510 ई.
  • (d) 1516 ई.
Ans. (c) 1510 ई.

136. जेम्स प्रथम का राजदूत जो जहाँगीर के दरबार में आया

  • (a) बारबोसा
  • (b) फादर थॉमस
  • (c) रॉबर्ट क्लाइव
  • (d) सर टॉमस रो
Ans. (d) सर टॉमस रो
137. कलकत्ता (कोलकाता) नगर की नींव किसने डाली ?
  • (a) रॉबर्ट क्लाइव
  • (b) जॉब चार्नाक
  • (c) वारेन हेस्टिंग्स
  • (d) लॉर्ड वेलेजली
Ans. (b) जॉब चार्नाक

138. ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना कब की गई ?

  • (a) 1600 ई.
  • (b) 1602 ई.
  • (c) 1608 ई.
  • (d) 1615 ई.
Ans. (a) 1600 ई.

139. अंग्रेजों एवं फ्रांसीसियों के बीच निर्णायक 'वाण्डिवाश का युद्ध' कब हुआ था ?

  • (a) 1760 ई.
  • (b) 1764 ई.
  • (c) 1757 ई.
  • (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a) 1760 ई.

140. प्लासी की लड़ाई किन दो पक्षों के बीच हुई थी ?

  • (a) मीर कासिम एवं अंग्रेज
  • (b) सिराजु‌द्दौला एवं अंग्रेज
  • (c) शुजाउद्दौला एवं अंग्रेज
  • (d) मीर जाफर एवं सिराजु‌द्दौला
Ans. (b) सिराजु‌द्दौला एवं अंग्रेज

141. प्रारम्भ में यूरोपीय व्यापारियों की रुचि किसके व्यापार में अधिक थी ?

  • (a) मसाले
  • (b) सूती वस्त्र
  • (c) नील
  • (d) अफीम
Ans. (a) मसाले

142. बंगाल में द्वैध शासन की नीव किसने रखी ?

  • (a) वारेन हेस्टिंग्स
  • (b) मीर जाफर
  • (c) रॉबर्ट क्लाइव
  • (d) कॉर्नवालिस
Ans. (c) रॉबर्ट क्लाइव

143. बंगाल से द्वैध शासन को किसने समाप्त किया ?

  • (a) वारेन हेस्टिंग्स
  • (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
  • (c) लॉर्ड वेलेजली
  • (d) इनमे से कोई नहीं।
Ans. (a) वारेन हेस्टिंग्स

144. कलकत्ता में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?

  • (a) 1772 ई.
  • (b) 1773 ई.
  • (c) 1774 ई.
  • (d) 1775 ई.
Ans. (c) 1774 ई.

145. 'सहायक सन्धि' किसने लागू की ?

  • (a) लॉर्ड वेलेजली
  • (b) लॉर्ड डलहौजी
  • (c) लॉर्ड कर्जन
  • (d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
Ans. (a) लॉर्ड वेलेजली

146. 'सहायक सन्धि' पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य कौन था ?
  • (a) हैदराबाद
  • (b) मैसूर
  • (c) तंजौर
  • (d) अवध
Ans. (a) हैदराबाद

147. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

  • (a) वारेन हेस्टिंग्स
  • (b) लॉर्ड कैनिंग
  • (c) लॉर्ड विलियम बैण्टिक
  • (d) लॉर्ड डलहौजी
Ans. (c) लॉर्ड विलियम बैण्टिक

148. 'सती प्रथा' को समाप्त करने का श्रेय किस गवर्नर जनरल को प्राप्त है?

  • (a) लॉर्ड एमहर्स्ट
  • (b) चार्ल्स मेटकॉफ
  • (c) लॉर्ड मैकाले
  • (d) लॉर्ड विलियम बैण्टिक
Ans. (d) लॉर्ड विलियम बैण्टिक

149. समाचार-पत्रों से प्रतिबन्ध हटाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

  • (a) लॉर्ड विलियम बैण्टिक
  • (b) चार्ल्स मेटकॉफ
  • (c) लॉर्ड मैकाले
  • (d) लॉर्ड रिपन
Ans. (b) चार्ल्स मेटकॉफ

150. किस गवर्नर-जनरल ने 'व्यपगत सिद्धान्त' (Doctrine of lapse) का प्रतिपादन किया?

  • (a) लॉर्ड लिटन
  • (b) लॉर्ड कर्जन
  • (c) लॉर्ड डलहौजी
  • (d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) लॉर्ड डलहौजी

FAQ:

Qus. GK हिंदी में क्या कहते हैं?

Ans. GK को हिन्दी में सामान्य ज्ञान कहते हैं

Qus. भारत की पहली महिला शिक्षिका कौन थी?

Ans. भारत की पहली शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

Previous Post Next Post