एक आदर्श नेतृत्व के गुणों का वर्णन कीजिए।

नेतृत्व के गुण

एक प्रभावशाली नेता कौन होता है, उसमें कौन-कौनसे गुण होने चाहिए, इस सम्बन्ध में अनेक विद्वानों के विचार अलग-अलग हैं, वे एक मत नहीं हैं। विभिन्न विद्वानों ने अपने-अपने मतानुसार नेतृत्व सम्बन्धी गुणों को बताया है। कुछ प्रमुख गुण निम्नांकित हैं-

स्टोगडिल (Stogdill) महोदय ने नेतृत्व पर गुणों से सम्बन्धित अनेक अध्ययन कर उनका विश्लेषण किया और कहा कि नेता की योग्यताएँ, कौशल आदि अधिकत्तर उन परिस्थितियों के अनुरूप होती हैं जिनमें वह कार्य करता है। उन्होंने अपने अध्ययनों के सर्वेक्षण में निम्नांकित गुणों को स्पष्ट किया है-

(1) सामाजिकता।

(2) अगुवाई करना।

(3) कार्य में लगे रहना।

(4). यह जानना कि कार्य कैसे निकाला जा सकता है।

(5) आत्मविश्वास ।

(6) सावधानी रखना।

(7) ख्याति ।

(8) परिस्थितियों के अनुरूप ढालना।

(9) वाक पटुता।

मायर्स (Myers) महोदय ने नेतृत्व के क्षेत्र में 2,000 से अधिक अध्ययनों का विश्लेषण किया। मायर्स महोदय ने जिन व्यक्तिगत गुणों का नेतृत्व के साथ सम्बन्ध पाया, वे गुण निम्नांकित है-

(1) अन्तर्दृष्टि।

(2) अगुवाई करना।

(3) सहयोग करना।

(4) मौजिकता।

(5) महत्वाकांक्षी ।

(6) लगातार लगे रहना।

(7) संवेगात्मक स्थिरता ।

(8) निर्णय शक्ति।

(9) लोकप्रियता ।

(10) सम्प्रेषण कौशल ।

उपर्युक्त सभी गुण, जो कि विभिन्न विद्वानों द्वारा दिए गए हैं, के अलावा नेतृत्व के व्यावहारिक रूप में निम्नांकित गुण हो सकते हैं-

(1) दायित्व निर्वाह।

(2) आत्मनिर्भरता ।

(3) निष्ठा।

(4) कल्पना।

(5) कुशाग्रबुद्धि।

(6) नैतिक जागरूकता ।

(7) सामाजिक क्रियाकलापों में भाग लेना।

(8) संग्रम।

(9) आदर्श चरित्र।

(10) धाराप्रवाह वकृता।

(11) भावात्मक स्थायित्व ।

(12) सहयोग के प्रति आस्था।

(13) नवीन विचारों को प्रकट करने की योग्यता।

(14) सहयोगात्मक कार्यों के निर्देशन की योग्यता।

Post a Comment

Previous Post Next Post